आज फिर से दोस्ती की नई शुरुआत करते हैं,
मुलाक़ात करते हैं कुछ बात करते हैं .
एक दूसरे की गलतियों को माफ करते हैं ,
कुछ वक़्त के लिए ही सही , अपना दिल साफ करते हैं .
सुख का बटवारा किया अब ,गम को साझा साथ करते हैं .
आ पूछ ले एक बार , मेरे दिल से
कि हम तो बस तुझ से ही मिलने की फरियाद करते हैं .
आज फिर से दोस्ती की नई शुरुआत करते हैं,
मुलाक़ात करते हैं कुछ बात करते हैं .